Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024: 12th Pass युवाओ को Rs 1500- Rs 2500 रुपया,Apply Online

Advertisement

Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024: जैसा कि सभी लोग जानते है कि पंजाब राज्य में कितनी बेरोजगारी है और जिसके चलते राज्य के सभी युवक देश छोड़ के बाहर देशो में जा रहे है। इसी चीज़ को रोकने के लिए और युवको की मदद करने लिए राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम रोजगार संगम योजना पंजाब है। 

इस योजना के तहत राज्य सरकार युवको को नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। इसमें सरकार उनको प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में नौकरी के आवेदन के लिए मदद करेगी। इसके आलावा जब तक युवको को नौकरी नहीं मिल जाती है उस समय तक सरकार उनको हर महीने 2500-3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी। 

Advertisement

आज की इस पोस्ट में हम आपको Rojgar Sangam Yojana Punjab के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। इसलिए आपको हमारी इस पोस्ट को बिलकुल अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हम आपको इस योजना की आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज व पात्रता के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। 

Advertisement

Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024 

पंजाब सरकार दे रही है बेरोजगार युवा को नौकरी पाने का सुन्हेरा अवसर। इस योजना में सभी शिक्षित बेरोजगार युवा को मिलेगी नौकरी और जब तक नौकरी नहीं मिल जाती उस समय तक पंजाब सरकार देगी हर महीने 2500-3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता।

पंजाब सरकार युवाओ के एजुकेशनल डिग्री और उनकी स्किल्स को देखते हुए उनको सरकारी नौकरी दिलवाएगी, और जिन युवाओं को सरकारी नौकरी मलने में देरी होगी उनको हर महीने रोजगार भत्ते का भुगतान किया जाएगा वह सरकारी भत्ता उन्हें सीधा बैंक अकॉउंट में प्राप्त होगा। 

सरकार युवाओ को सरकारी क्षेत्र, प्राइवेट क्षेत्र, और बिज़नेस क्षेत्र में भी नौकर लगवा सकती हैं जो भी पंजाब राज्य का नागरिक इस योजना के तहत नौकरी पाना चाहता हैं, उसको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ओर अपनी बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में लिखनी होगी।

Overview of Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024  

योजना का नामRojgar Sangam Yojana Punjab
किसने शुरू की पंजाब सरकार ने 
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा 
उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवको को आर्थिक मदद देना
आयु सीमा18 -45 Years 
पात्रता कम से कम 12 वी कक्षा पास 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
हेल्पलाइन नंबर0172-2720152, 1800-180-6123
वेबसाइटhttps://pgrkam.com/

Rojgar Sangam Yojana Punjab का उद्देश्य क्या है? 

पंजाब सरकार का उद्देश्य कम्पनी और बेरोजगार को एक ऐसी वेबसाइट का प्लेटफार्म देना हैं जहाँ बेरोजगार युवक सासनी से आवेदन कर सके और एक अच्छी नौकरी पाने का लाभ उठा सके। 

सभी रोजगार के इच्छुक युवा को इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवदेन करना चाहिए जिससे सभी युवको को एक अच्छी नौकरी मिल सके। 

इस योजना का मुख्य मकसद यह हैं कि सभी बेरोजगार युवको को रोजगार मिल सके जिससे वो अपनी दैनिक आवश्यकताएं को पूरा कर सके, और एक खुशहाल जीवन का आनंद ले 

Rojgar Sangam Yojana Punjab के लाभ क्या है? 

पंजाब राज्य की रोजगार संगम योजना के लाभ इस नीचे दिए गए हैं –

  • रोजगार अवसर: सरकार युवाओं को नौकरी के लिए नए नए अवसर प्रदान करेगी चाहे वो सरकारी, निजी और अन्य क्षेत्रों में हो
  • कौशल विकास: इस योजना में विभिन प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम भी आयोजित करे जायेंगे 
  • वित्तीय सहायता: आवेदीन करता को हर महीने 2500-3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती 
  • सामाजिक सुरक्षा: जिस भी वयक्ति की नौकरी लगेगी इस योजना के तहत, उसको पेंशन, मासिक छुट्टी और बिमा जैसे सुविधाएं भी दी जाएगी

Rojgar Sangam Yojana Punjab की पात्रता (Eligibility) क्या है? 

Rojgar Sangam Yojana Punjab की पात्रता निम्न प्रकार दी गयी हैं 

  • आवदेक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक हो सकती हैं 
  • आवदेक न्यूनतम 10th पास हो
  • वह पंजाब राज्य का स्थ्यइ रहने वाला हो
  • SC और ST केटेगरी को आयु सिमा में छूट दी जाएगी 

Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

जो भी व्यक्ति Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए आवेदन करना कहते हैं उसके पास निचे दिए गए दस्तावेज जरुर होने चाहिए :

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. आयु प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए अप्लाई करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहला स्टेप अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहा आपको दो विकल्प नजर आएंगे,
  • एक तो फ्रेश एप्लीकेशन एंड दूसरा लॉगिन करे.
  • अगर आपने पहले अप्लाई नहीं किया हैं तो आपको फ्रेश एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, फ़ोन नंबर, पूरा पता, अपनी उच्चतम योग्यता की पूरी जानकारी भरनी होगी.
  • आपको फॉर्म के अंदर अपने दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार पूरा फॉर्म की दोबारा देख ले 
  • अंत में सबमिट के बटन पे क्लिक करे और आपका फार्म जमा हो जायेगा

Rojgar Sangam Yojana Punjab की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? 

पंजाब सरकार ने Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए वेबसाइट दी हुई जिसका नाम pgrkam.com है। यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है तब आप इस वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके आलावा आप इस योजना के बारे में अन्य जानकारी भी इस वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हो। 

Rojgar Sangam Yojana Punjab का हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

जिस भी व्यक्ति को इस योजना के बारे में पंजाब सरकार के ऑफिस में बात करनी हो, वो इन फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं – 0172-2720152, 1800-180-6123. यह दोनों नंबर सरकार के द्वारा जारी किये गए  है और आप इन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल करवा सकते हो। 

Conclusion

Rojgar Sangam Yojana Punjab यह योजना सभी युवाओ के भलाई के लिए चालयी गयी हैं, जिससे हर घर में नौकरी मिल सकेगी और लोगो का परिवार के रहन सहन में बदलाव आएंगे, युवा आत्म निर्भर बनेगे और अपनी देखभल खुद कर सकेंगे। इस में से अगर किसी को भी कुछ भी समझ नहीं आया ह तो वह हमे नीचे  कमेंट कर सकते है। हम यक़ीनन आपकी समस्या को हर करने की कोशिश करेंगे। 

FAQ 

Q1 : पंजाब रोज़गार संगम योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Answer = pgrkam.com.

Q2 : पंजाब रोजगार संगम योजना 2024 का लाभ किसे मिलेगा?

Answerबेरोजगार युवाओ को 

Q3 : What is Punjab Rojgar Sangam Yojana 2024?

Answer = इस योजना में बेरोजगार युवाओ को नौकरी दी जाएगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक उन्हें Rs 2500 – Rs 3000  तक का भत्ता दिया जाएगा। 

Advertisement

Leave a Comment